अवैध रूप से शराब की बिक्री करते युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 318 पाव देसी शराब की जप्त
सुनील यादव की रिपोर्ट
कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन पर एनकेजे थाना प्रभारी नीरज दुबे की नेतत्व में एनकेजे पुलिस ने एक युवक को अवैध रूप से शराब बिक्री करते गिरफ्तार किया है युवक के पास से 318 पाव देसी शराब जप्त की गई है जिसकी अनुमानित कीमत 28620 बताई जा रही है।
एनकेजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक गुबराधरी के मुर्गी पोल्ट्री फार्म के पीछे बने कमरे के अंदर बड़ी मात्रा में शराब रखा हुआ है एवं अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है ।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही करते हेतु दबिश देकर मुर्गी पोल्ट्री फ्रॉम के पीछे बने कमरे में घेराबंदी कर युवक को गिरफ्तार किया है ।युवक के पास से 318 देसी पाव शराबी बरामद की गई है जिसकी बाजारू कीमत 28620 रुपए बताई जा रही है आरोपी के विरुद्ध थाना एनकेजी में अपराध प्रकरण क्रमांक 440/ 23धारा 34(2 )आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया।