scn news indiaबैतूल

रक्तवीर समाज सेवी भाजपा नेता गंज मंडल अध्यक्ष का जन्मदिवस राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने मनाया

Scn news india

बैतूल से संतोष प्रजापति की रिपोर्ट

संगठन के सदस्य राज पाटिदार ने बताया की आज राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने पिंपल चौक स्थित अमृतुल्य पर समाजसेवी युवा नेता भाजपा गंज मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा का जन्मदिवस बड़े धुम धाम से मनाया गया आप को बता दे की विगत वर्षों में विकास जी मिक्षा कई अनेक सामाजिक कार्य में सक्रिय है
सदस्य रोहित लोखन्डे ने बताया कि विकास मिश्रा जी ने अपनी पहचान रक्तवीर से बनाई है ज़िला चिकित्सालय में भर्ती मरीज़ों को रक्त की आवश्यकता पड़ने पर तत्काल रक्तदान के लिए सभी को सक्रिय करने वाले एवं रक्त उपलब्ध करवाने में विकास मिश्रा जी का स्थान अवल होता है सभी लोग रक्तवीर के नाम से विकास जी को पहचानते है.


प्रखंड मंत्री सचिन विश्वकर्मा ने बताया कि-भारत की सबसे मज़बूत व बड़ी राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी मे बनाई एक अलग पहचान राजनीति होने के नाते कई समाज उपलब्धियों को भी हासिल किया है अभी वर्तमान में गंज मंडल अध्यक्ष,एवं सांसद प्रतिनिधि के दाईत्व पर अपना कार्यभार संभल रहे हैं
उपस्थित पदाधिकारी नाम- प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय, प्रदेश संयोजक पवन मालवीय,मध्य भारत प्रांत सह संगठन मंत्री शुभम इगले, तहसील संयोजक विक्रांत कनाठे, नगर अध्यक्ष शनि साहू, नगर मिडिया प्रमुख अक्की महतकर,नगर मंत्री मोसम मालवीय, प्रखंड अध्यक्ष सोफ्निल पंवार, प्रखंड अध्यक्ष संदीप मालवीय, सदस्य युवराज ठाकरे,सदस्य प्रतिक ठाकरे सदस्य सुमित मालवीय राज यादव चदन माधनकर ,दीपक खेडले,रोहित लोखडे प्रवीण माकोडे, उपस्थित रहे