चेतावनी -मौसम विभाग का इन जिलों में रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार जारी रिपोर्ट में बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम समेत कई क्षेत्रों में एक ताजा चक्रवात बन रहा है। इसके कारण 12 सितंबर से ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश के आसार है। इसके अलावा शनिवार और रविवार को मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में भारी बारिश हो सकती है। IMD के अनुसार, अगले तीन दिनों के दौरान पूर्वोत्तर क्षेत्र में भारी बारिश होगी और उसके बाद बारिश की गतिविधियों में दर्ज की जाएगी।
वही मध्य प्रदेश के 4 जिलों भिंड, दतिया ,टीकमगढ़ और छतरपुर में रेड अलर्ट जारी कर भारी बारिश की संभावना जताई गई है। एवं अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।