scn news indiaबैतूल

फाइनेंस कंपनी कर्मचारी पर 2 लाख 50 का चुना लगाने का आरोप, कोतवाली में की शिकायत

Scn news india

विशाल भौरासे की रिपोर्ट ।

  • डेमलर फाइनेंस कंपनी के कर्मी विश्वाश डोंगरे ने धोखाधड़ी
  • उमेश डांगे को लगाया 2500000का चुना
  • पीड़ित उमेशडांगे ने कोतवाली थाने में की शिकायत

खबर मध्य प्रदेश के बैतूल से है। जहां निवासी आष्टा तहसील मुलताई द्वारा थाना कोतवाली पहुंच थाना प्रभारी आशीस पवार से शिकायत कर बताया की करीब 5 वर्ष पूर्व डेमलर फाइनेंस कंपनी भोपाल से भारत बैच माडल 3723 का 14 चक्का ट्रक क्रमांक एम.एच. 40 बी.एल.4555 फाइनेंस करवाया था। जिसमें कोरोना काल में ट्रक की 4 किश्त बाकी थी जिसके कारण फाइनेंस कंपनी वालों ने आवेदक उमेश डांगे का उक्त ट्रक खड़ा करवा लिया था। आवेदक द्वारा विश्वास डोंगरे वल्द नामालूम निवासी बैतूल, मितेश पारे वल्द नामालूम, गिरजा उर्फ डिम्पल पति विश्वास डोंगरे निवासी बैतूल जो की उक्त फाइनेंस कंपनी में सेल्स का कार्य करते हैं। जब उमेश ने इन दोनो सेल्समैनो (अनावेदकगणों )से बात की तो उन लोगों (अनावेदको) ने 2 लाख 50 हजार रूपए की मांग आवेदक उमेशडांगे से की थी आवेदक के अनुसार उन्होंने पैसे मिलने पर आवेदन की गाड़ी छुड़वा देंगे ऐसा कहा था। तब आवेदनउमेश ने अनावेदकगण कंपनी के कर्मचारी होने के कारण भरोसा कर उन्हें 50 हजार रूपए नगद व फोन पे द्वारा 2 लाख रूपए उनके खाते में डाल दिए। (विश्ववास डोंगरे के कहने पर उसकी पत्नी डिम्पल उर्फ गिरजा डोंगरे के खाते में 90 हजार रूपए और मिथश पारे के खाते में फोन पे ऐप्स में 1 लाख 10 हजार रूपए ट्रान्सफर किए इस तरह कुल 2 लाख रूपए फोन पे ऐप्स से ट्रांस्फर किए गए जिसकी ट्राजेक्शन हिस्ट्री भी आवेदन के साथ संलग्न की है । आवेदक उमेश ने बताया की पैसे देने के कुछ ही समय बाद उमेश को फयनेश कंपनी से नोटिस आया। जिसमे यह था की उमेश डांगे किस्त भरकर अपना ट्रक छुड़वा लें अन्यथा हम ट्रक निलाम कर दिया जायेगा। जब उमेश ने कंपनी के अधिकारियों को बताया की उसने सेल्समैन विश्वास डोंगरे को 2 लाख 50 रूपए दे चुका हूं। जिस पर कंपनी ने कहा कि हमारे पास विश्वास डोंगरे ने कोई पैसा जमा नहीं किया है। तब आवेदक ने विश्वास डोंगरे से संपर्क कर कहा कि तुम्हारी कंपनी के अधिकार कह रहें है कि तुमने मुझसे लिए किस्त के पैसे कंपनी ने जमा नहीं किया है। तो विश्वास डोंगरे ने भरोसा दिलाया कि मैं तुम्हारा मामला निपटा दूंगा। विश्वास डोंगरे ने कंपनी तक मेरा पैसा नहीं पहुंचाया। विश्वास डोंगरे ने बड़ी सफाई से पैसा स्वयं के खाते में ना डलवाकर स्वयं की पत्नी और उसके दोस्त के खाते में पैसा डलवाया कर आवेदक के साथ धोखाधडी की जिससे आवेदक बहुत डरा हुआ है आवेदक ने

थाना प्रभारी से न्यायोचित कार्यवाही करने की मांग की है।

पीड़ित उमेश डांगे