मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना कार्यक्रम का आयोजन
ओमकार पटेल की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना अंतर्गत प्राथमिक वनोंपज सहकारी समिति 341 ग्राम ककैया ,आमाडोंगरी,बोकर मेढाताल के ग्रामीणों को वितरण किए गए जूते,चप्पल, साड़ी, पानी का बाटल एंव छाते के लिए संग्राहक के खाते में दो सो रूपये जिसमें पालक अधिकारी अर्जुन विश्वकर्मा, प्रबंधक राजेंद्र तेकाम वनरक्षक पहल सिंह मार्को सरपंच श्रीमती ममता मरकाम, पूर्व सरपंच दिनेश कोरवे, वरिष्ठ श्रीमान महेश पटेल, राजाराम पटेल, वनोंपज सहकारी 341 के सदस्य एवं ग्रामीण रहे मौजूद