8 वर्षों से लापता नाबालिक बालक के सभी अपहरणकर्ता आये पुलिस की गिरफ्त में
दीनू पवार की रिपोर्ट
सांईखेड़ा :- 8 वर्षों से लापता नाबालिक बालक के सभी अपहरणकर्ताओं को सांईखेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं साथ ही आरोपियों को न्यायालय पेश किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सांईखेड़ा, जिला बैतूल के अपराध क्र. 72/2015 धारा 363 भादवि के अपहृत राजेश धुर्वे निवासी नया बाडेगांव थाना सांईखेड़ा को थाना भांडेर जिला दतिया से प्राप्त सूचना के आधार पर 27 अगस्त को थाना भांडेर जिला दतिया से दस्तयाब कर उसे उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया था।
बाद अपहृत के कथनों के आधार पर मामले में आरोपियों – गुड्डू सोलंकी, दीपक सोलंकी दोनों निवासी पुराना बाड़ेगाँव एवं सुनीता बदरेठिया एवं सियाशरण बदरेठिया दोनों निवासी सालोन बी, थाना पंडोखर, जिला दतिया के विरुद्ध मामले में धारा 365,368,370, 120बी, 75 जे.जे. एक्ट एवं 3(2)(va) एसटी/एससी एक्ट का इजाफा कर मामले की विवेचना की जा रही थी।
पुलिस अधीक्षक बैतूल, अति. पुलिस अधीक्षक बैतूल व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बैतूल के मार्गदर्शन में मामले के उक्त चारों आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार उनके निवास स्थानों पर दबिश दी जा रही थी एवं मुखविर मामूर किए गए थे।
रक्षाबंधन/जन्माष्टमी त्यौहार के समय मामले के आरोपी सियाशरण धाकड़ एवं सुनीताबाई धाकड नि. सालोन बी, थाना पंडोखर, जिला दतिया की अपने भाई गुड्डू सोलंकी के घर ग्राम बाडेगाँव में त्यौहार मनाने के लिए आए हुए थे जो मुखविर सूचना पर मामले के चारों आरोपियों – गुड्डू सोलंकी, दीपक सोलंकी दोनों निवासी पुराना बाडेगाँव एवं सुनीता बदरेठिया एवं सियाशरण बदरेठिया दोनों निवासी सालोन बी. थाना पंडोखर, जिला दतिया को 8 सितम्बर को गिरफ्तार कर चारों को माननीय विशेष न्यायालय बैतूल पेश किया गया हैं।
आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक नन्हेवीरसिंह, उप निरीक्षक पूनमचंद्र साहू, प्रधान आरक्षक रवींद्रनागले, आरक्षक विनोद साहू, आरक्षक संजीत जाट, आरक्षक आदित्य बेले, आरक्षक कुमेश, आरक्षक संतराम, महिला आरक्षक रंजीता का उल्लेखनीय योगदान रहा।