scn news indiaबैतूल

क्षत्रिय पवार नारी शक्ति सखी मंच बैतूल द्वारा फिजियोथैरेपी केम्प का सफलतापूर्वक आयोजन

Scn news india

दीनू पवार की रिपोर्ट 

  • क्षत्रिय पवार नारी शक्ति सखी मंच बैतूल द्वारा फिजियोथैरेपी केम्प का सफलतापूर्वक आयोजन
  • पवार मंगल भवन बैतूल में आयोजित शिविर में लगभग 90 सदस्य लाभान्वित

बैतूल। क्षत्रिय पवार नारी शक्ति सखी मंच बैतूल द्वारा पवार मंगल भवन बैतूल में आयोजित फिजियोथैरेपी केम्प का सफलतापूर्वक आयोजन सम्पन्न हुआ।

फिजियोथेरेपी के साथ बॉडी चैकअपब बीपी , ब्लड ,शुगर, हीमोग्लोबिन , ब्लड ग्रुप टेस्ट आदि भी किये गए। शिविर में लगभग 90 सदस्य लाभान्वित हुए।

इस अवसर पर श्रीमती ज्योति देशमुखत, रेखा पवार , गीता हजारे, मंगलेश्वरी पवार , स्मिता पवार , हर्षा बुवाडे , उमा पवार, कविता गिरहारे, स्वाति पवार , ममता पवार , पुष्पा पवार आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहीं।