पवार समाज पूर्व सैनिक संघ बैतूल द्वारा किया गया शिक्षकों का सम्मान
दीनू पवार की रिपोर्ट
- पवार समाज पूर्व सैनिक संघ बैतूल द्वारा किया गया शिक्षकों का सम्मान
- सैनिक संघ के संरक्षक केप्टन एल, आर, पवार
की अध्यक्षता में हुआ आयोजन - प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ का पुष्पाहार, रूमाल, श्रीफल भेंट कर किया गया सम्मान
बैतूल। 5 सितम्बर शिक्षक दिवस पर पवार समाज पूर्व सैनिक संघ बैतूल द्वारा शिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सैनिक संघ के संरक्षक केप्टन एल, आर, पवार द्वारा की गई।
शासकीय हाई स्कूल हमलापुर में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ का पुष्पाहार, रूमाल, श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।
ज्ञात हो,पूर्व प्राचार्य बीआर पवार का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रेखा पवार द्वारा किया गया । आभार प्रदर्शन प्राचार्य श्रीमती निशी शर्मा द्वारा कियाड गया।
इस अवसर पर सैनिक संघ के अध्यक्ष नायब, सूबेदार, हरीराम कालभोर सूबेदार मेजर धनराज परिहार, सूबेदार संतोष चौधरी,नायब सूबेदार सुरेश ओमकार, हवलदार घुडन पवार, पी,की, आफीसर गजानंद पवार ,मुन्ना लाल देवासे आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।