नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन
अमित चौरसिया की रिपोर्ट
- रानी दुर्गावती महाविद्यालय में मतदाता जन जागरूकता गतिविधियों के अंतर्गत नव मतदाता सम्मेलन का हुआ आयोजन
- स्वीप शुभंकर कानू तथा स्वीप लोगों का हुआ विमोचन
मण्डला -मतदाता जन जागरूकता गतिविधियों के अंतर्गत रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नव मतदाता सम्मेलन आयोजित किया गया कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर सलोनी सेडना एवं पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और उत्साह पूर्वक मतदान करने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर स्विफ्ट शुभंकर कानून गतिविधि कैलेंडर तथा स्वीट लोगों का विमोचन किया गया सम्मेलन को संबोधित करते हुए कलेक्टर डोक्टर सलोनी सेडना ने कहा कि लोकतंत्र में भागीदारी के लिए संविधान द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को मतदान का अधिकार प्रदान किया गया है अच्छे नागरिक होने का फर्ज निभाएं निर्धारित आयु पूरी होते ही अपना एपिक कार्ड जरूर बनवाएं और नैतिक मतदान कर अपने कर्तव्य का पालन करें उन्होंने कहा कि जिनके नाम अभी मतदाता सूची में नहीं जुड़े हैं वे ऑनलाइन या ब्लू के पास जाकर फॉर्म 6 के माध्यम से अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं कलेक्टर ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए कॉलेज में विशेष शिविर आयोजित करने के लिए भी कहा
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने कहा कि मतदाता सूची में नाम शामिल होते ही हमें लोकतंत्र में भागीदार होने का अधिकार मिलता है उन्होंने कहा कि आप अपना जो भी कार्य कर रहे हैं उसे मन लगाकर करें जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े साथ ही इस बार वोट जरूर करें उन्होंने उपस्थित नव मतदाताओं से सोशल मीडिया का जिम्मेदारी के साथ उपयोग करने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के फॉरवर्ड मैसेज पर एकदम से भरोसा ना करें उसके तथ्यों की पड़ताल करें उन्होंने युवाओं से अपडेट रहने के लिए नियमित रूप से अखबार पढ़ने का आह्वान किया कार्यक्रम के दौरान मतदाताओं के मध्य खेलों की विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई कॉलेज के प्रचार विजेंद्र चौरसिया अनिल गुप्ता टीपी मिश्रा कपिल तिवारी मधुबनी रोहित बिल्कुल सहित कॉलेज का स्टाफ एवं नव मतदाता के रूप में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे