बीजेपी 3 , कांग्रेस 1 , तृणमूल कांग्रेस 1 , जीजेएम 1 जीते और सपा 1 पर आगे
त्रिपुरा की दोनों सीटें- धनपुर और बक्सनगर सीट और उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर बीजेपी जीत गई है। केरल में कांग्रेस और पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। वही झारखंड में I.N.D.I.A अलायंस से JMM ने जीत दर्ज की है। और उत्तर प्रदेश की घोसी सीट से समाजवादी पार्टी बढ़त बनाए हुए है।
सुधाकर सिंह समाजवादी पार्टी – 88701 (+ 27989)
दारा सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी – 60712 ( -27989)