scn news india

धनपुर (त्रिपुरा) बीजेपी प्रत्याशी जीते

Scn news india

त्रिपुरा की धनपुर विधानसभा सीट पर मतगणना का दौर पूरा हो चुका है और भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी बिंदू देबनाथ ने जीत हासिल कर ली है। उन्होंने सीपीएम उम्मीदवार कौशिक चंदा को 18 हजार 871 मतों से हराया। इसके अलावा त्रिपुरा की ही बॉक्सानगर सीट पर भी भाजपा प्रत्याशी तफज्जल हुसैन ने 30 हजार से ज्यादा मतों की बढ़त हासिल कर रखी है।