अगले 24 घंटो में कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना,20 सितंबर तक बारिश की एक्टिविटी
प्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है। भोपाल में भी रात में भी रुक-रुक कर बारिश होती रही। बीते घंटो में इंदौर, जबलपुर समेत प्रदेश के 16 जिलों में कही धीमी तो कहीं जोरदार बारिश हुई। बैतूल में भी रात भर बारिश होती रही। तो वहीँ टीकमगढ़ में धसान नदी पर बने बान सुजारा बांध के दो गेट आधा मीटर तक खोलना पड़े। मौसम विभाग ने खरगोन, बड़वानी और अलीराजपुर में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
सीनियर मौसम वैज्ञानिक के अनुसार प्रदेश में अभी दो मानसून सिस्टम एक्टिव हैं। अगले 24 घंटो में कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। 10 से 12 सितंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी से एक और सिस्टम एक्टिव होगा। इससे पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। प्रदेश में 18 से 20 सितंबर तक बारिश की एक्टिविटी रहेगी।