scn news indiaबैतूल

तिलक लगाकर व आरती उतारकर ग्रामवासियों ने महेंद्र सिंह चौहान का किया भव्य स्वागत

Scn news india

 

धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट

  • तिलक लगाकर व आरती उतारकर ग्रामवासियों ने महेंद्र सिंह चौहान का किया भव्य स्वागत
  • ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशी को मिल रहा भारी जन समर्थन ।

भैंसदेही:- भैंसदेही विधानसभा के पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह चौहान के ग्राम थपोड़ा , निम्भोरा व पलासखेड़ी पहुंचने पर ग्राम वासियों ने तिलक लगाकर व आरती उतार कर उनका भव्य स्वागत किया। भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकार की बेहतर कार्य प्रणाली एवं जनहित कारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर रहे भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह चौहान को भारी जन समर्थन मिल रहा है। भैंसदेही विधानसभा के अंतिम छोर व महाराष्ट्र की बाउंड्री पर बसे ग्राम थपोड़ा ,निम्भोरा व पलासखेड़ी में भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह चौहान ने ग्राम वासियों से मुलाकात कर उनके दुख- दर्द जाने तथा प्राप्त समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वे जनता के सुख-दुख में हमेशा उनके साथ रहेंगे। पूर्व विधायक श्री चौहान ने ग्राम वासियों को शासन की विभिन्न जनहितैषी योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए लोगों को मिल रहे योजनाओं के लाभ के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की। पूर्व विधायक को अपने बीच पाकर जनता ने खुशी जाहिर की तथा आत्मीयता के साथ उनसे मुलाकात की।

भ्रमण के दौरान उनके साथ जन आशीर्वाद यात्रा के विधानसभा प्रभारी देवीदास खाड़े, भाजपा नेता मोहन सिंह ठाकुर, पूर्व महामंत्री कैलाश शिवहरे, अजजा मोर्चा के मंडलध्यक्ष संजय चिल्हाटे,भाजपा मंडलध्यक्ष दिनेश वागद्रे, महामंत्री सायबू पांसे, आदिवासी नेता नवल वाघमारे, भाजपा नेता प्रहलाद देशमुख, अखिलेश शेखावत, मारोती बारस्कर (अधिवक्ता), पार्षद ब्रम्हदेव पटेल,बल्देव यादव ,अजजा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील भलावी, भीमपुर मंडलध्यक्ष अनिल उईके, भीमपुर के पूर्व मंडलध्यक्ष रमेश राठौर, भीमपुर युवा मोर्चा मंडलध्यक्ष विकल सिंह बैस सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।