scn news indiaबैतूल

बजरंग दल की शोर्य यात्रा का आज मूलताई से होगा शुभारंभ

Scn news india

 विशाल भौरासे की रिपोर्ट 

बजरंग दल की शोर्य यात्रा मां ताप्ती की जन्म स्थली मूलताई से होंगी प्रारंभ विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल के सयुक्त तत्वाधान में आज शौर्य जागरण यात्रा का शुभारंभ होंगा आपको बता दे यात्रा 8 से 17 सितंबर 2023 से सतत चलती रहेगी। यात्रा के दौरान विभिन्न सभाओं का भी आयोजन करेगा बजरंग दल । बजरंग दल मध्य भारत प्रांत के संयोजक शुशील शुडेले से मिली जानकारी के अनुसार यह यात्रा 8सितंबर से मध्य भारत प्रांत में दो स्थानों से निकाली जायेगी जोकि पूरे प्रात के प्रत्येक जिलों में भ्रमण कर हिंदुओ में शोर्य का जागरण करेगी। यात्रा का समापन 17 सितंबर को भोपाल और ग्वालियर दो स्थानों पर होंगा । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने समस्त हिंदू समाज से यात्रा सम्मिलित होने की अपील की है। यात्रा में विश्व हिंदु परिषद के प्रांतीय केंद्रीय अधिकारी भी होते रहेंगे सम्मिलित।

शुशील शुडेल प्रांत संयोजक