मुलतापी को जिला बनाने के समर्थन में उतरे डॉ.सुनीलम
मोहम्मद अफसर की रिपोर्ट
किसान संघर्ष समिति और समाजवादी पार्टी ने मुलतापी जिला बनाओ संघर्ष समिति को दिया समर्थन
मुलताई। किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व विधायक डॉ.सुनीलम, जिलाध्यक्ष जगदीश दोड़के, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष कृपाल सिंह सिसोदिया ने मुलताई बस स्टैंड स्थित किसान स्तंभ पर पहुंचकर मुलतापी जिला बनाओ संघर्ष समिति के आंदोलन को समर्थन देते हुए मुलतापी क्षेत्र के नगरवासियों एवं ग्रामीणों से आंदोलन के साथ जुड़ने की अपील की।
डॉ.सुनीलम ने कहा कि जब मध्य प्रदेश में 35 जिले थे तब से अब तक मुलतापी को जिला बनाने का अभियान अलग-अलग समय पर अलग-अलग तरीके से चल रहा है लेकिन मध्य प्रदेश शासन और सत्तारूढ़ दल द्वारा भेदभावपूर्ण नीति अपनाते हुए 21 नए जिले बना दिए लेकिन मुलतापी को जिले का दर्जा नहीं दिया गया। राजनीतिक समीकरण और वोट जुटाने की दृष्टि से जिला
का दर्जा देने की कार्यवाही मुख्यमंत्री द्वारा की जा रही है।
उन्होंने ने कहा कि चुनाव आचार संहिता के पहले यदि क्षेत्रवासी बड़ा जन आंदोलन खड़ा कर सके तो मुलतापी जिला बनवाया जा सकेगा।
डॉ. सुनीलम ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे मुलतापी को जिला बनाने के लिए एकजुट होकर पार्टीगत संकीर्णताओं से ऊपर उठकर सड़क पर निकलें ताकि मुलतापी को जिला बनाया जा सके।
उन्होंने आंदोलन को जन जन तक पहुंचाने के लिए अनेक सुझाव भी दिए ।
उन्होंने मुलतापी के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि मुलतापी का हर युवा यदि अपनी एक वीडियो क्लिप जिला बनाने के समर्थन में डालेगा और एक रोज एक घंटा किसान स्तंभ पर पहुंचकर आंदोलन के लिए देना शुरू करेगा तो कोई ताकत जिला बनने से रोक नहीं सकेगी।
उन्होंने सभी नागरिक , सामाजिक, व्यापारिक, सांस्कृतिक, धार्मिक संगठनों से आंदोलन का समर्थन करने की अपील की।
किसंस के जिलाध्यक्ष जगदीश दोड़के ने कहा कि किसान संघर्ष समिति गांव गांव में मुलतापी को जिला बनाने के लिए समर्थन जुटाने का काम करेगी।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष कृपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि समाजवादी पार्टी छोटे जिलों के पक्ष में है तथा मुलतापी को जिला बनाने का पार्टी तन-मन-धन से सहयोग और समर्थन करेगी।