scn news indiaभोपाल

भविष्य निधि खातों से संबंधित समस्याओं का 12 एवं 13 सितम्बर को होगा निराकरण

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

शासकीय कर्मचारियों के भविष्य निधि खातों से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए महालेखाकार लेखा एवं हकदारी द्वितीय द्वारा 12 एवं 13 सितम्बर 2023 को सामान्य भविष्य निधि अदालत का आयोजन यू.एन.डी.पी हॉल,तृतीय तल,विंध्यांचल भवन, भोपाल में किया जा रहा है।

वरिष्ठ कोषालय अधिकारी, जिला कोषालय, भोपाल श्री विक्रम छिरौल्या ने बताया कि बुधवार 13 सितम्बर को दोपहर 03:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक जिला कोषालय भोपाल में आने वाले समस्त आहरण संवितरण के अंतर्गत शासकीय सेवकों के जी.पी.एफ से संबंधित शिकायतों का निराकरण किया जाएगा। जिन शासकीय सेवकों के जी.पी.एफ राशि में गुमशुदा कटौत्रा है उनका त्वरित निराकरण वांछित चालान व्हाउचर्स के साथ सामान्य भविष्य निधि अदालत में उपस्थित होने पर किया जायेगा । इसके अतिरिक्त जी.पी.एफ खातें में नाम, जन्मतिथि, जी.पी.एफ खाते में माईनस बैलेस, शासकीय सेवक का एम्प्लाई कोड जी.पी.एफ खाते से लिंक न होना, मोबाईल नंबर जी.पी.एफ खाते से लिंक न होना अथवा अन्य त्रुटि होने की स्थिति में उपयुक्त प्रमाणित दस्तावेज के साथ सामान्य भविष्य निधि अदालत में उपस्थित होने पर सुधार संबंधी कार्य किया जाएगा।