scn news indiaबैतूल

गुण्डा गर्दी के वीडियो वायरल कर दहशत फैलाने वाला युवक गिरफ्तार

Scn news india

विशाल भौरासे की रिपोर्ट 
विगत कई दिनों से सोशल मीडिया तथा प्रिंट मीडिया में एक वीडियों चर्चा का विषय बन रहा था जिसमें शहर के कुछ युवक कार में स्टंट करते दिखाई दे रहे थे । उक्त विषय पर पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ चौधरी तथा अति.पु. अ. नीरज सोनी ने संज्ञान लेते हुये कोतवाली पुलिस को निर्देश जारी किये थे, निर्देशो के पालन में दिनांक 27.08.2023 को कोतवाली पुलिस ने दीपक गायकवाड नामक युवक को पिस्टल सहित पकड़ कर प्रकरण पंजीबध्द किया था।

अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एस पी सिंह ने विस्तार पूर्वक बताया कि वायरल वीडियो में (सोयम की सरकार) जैसे शब्दो का इस्तमाल किया गया था। ये शब्द हरभजन नामक युवक के आई डी से जारी हुये थे, अतः कोतवाली पुलिस काफी समय से इस युवक की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। दीपक गायकवाड की गिरफ्तारी के पश्चात से हरभजन भी पुलिस से बचने के लिये शहर से बाहर अपनी रिश्तेदारियों में समय काट रहा था। दिनांक 06.09.2023 को शाम 17.10 बजे के करीब हरभजन जैसे ही शहर में आया पुलिस ने उसे उसकी कार क्रं. MP 48 CA 0275 सहित अष्टविनायक कालोनी तिराह गौठाना पर दबोच लिया तलाशी में हरभजन के कब्जे से एक 315 बोर का लोडेड कट्टा मिला पुलिस द्वारा हरभजन सिंह पिता चन्दन सिंह बग्गा 19 साल निवासी काशी तलाब के पास सदर बैतूल के विरूध्द धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर आरोपी हरभजन सिंह पिता चन्दन सिंह बग्गा 19 साल निवासी काशी तलाब के पास सदर बैतूल को गिरफ्तार कर कार क्रं. MP 48 CA 0275 को भी जप्त किया गया है। फिलहाल कार के दस्तावेजो की जांच की जा रही है।