स्थानांतरण पर दी गई विदाई
ओमकार पटेल की रिपोर्ट
अंजनिया -स्थानांतरण पर दी गई विदाई -पूर्व सामान्य वन मंडल मंडला के परिक्षेत्र जगमंडल (अंजनिया) से अन्य परिक्षेत्र/वन मंडल में स्थानांतरित हुए कर्मचारियों को विदाई समारोह का आयोजन कर विदाई दी गई ।
परिक्षेत्र अधिकारी जगमंडल श्रीमति लतिका तिवारी उपाध्याय वन क्षेत्रपाल द्वारा स्थानांतरित कर्मचारियों को नवागत पदस्थापना पर कार्य करने हेतु शुभकामनाएं दी गई ।
इनका हुआ ट्रांसफर
श्री राजेश कुमार नोरिया वनपाल परिक्षेत्र सहायक अंजनिया से परिक्षेत्र बिछिया,श्री प्रहलाद श्रीवास कार्यवाहक वनपाल पदोन्नति पर बम्हनी परिक्षेत्र पश्चिम सामान्य,श्री शिवम शुक्ला कार्यवाहक वनपाल पदोन्नति पर बम्हनी परिक्षेत्र सहायक राता पश्चिम सामान्य,श्री हरेंद्र चौरसिया वन रक्षक नारंगी इकाई पश्चिम सामान्य, श्री फिरोज खान वन रक्षक ककैया का बिछिया परिक्षेत्र श्रीमति अंजना बेगम वन रक्षक का पश्चिम सामान्य, श्री मंजू झारिया स्थायी कर्मी का मोहगांव परिक्षेत्र स्थानांतरण होने पर दिनाँक 06 सितंबर 2023 को परिक्षेत्र कार्यालय जगमंडल अंजनिया में पुष्पहारों एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया तथा सभी को नए पदस्थापना स्थल पर कुशलतम कार्य करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई ।
परिक्षेत्र जगमंडल के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे ।