scn news indiaबैतूल

शिक्षक दिवस पर फलदार पौधे किए भेंट

Scn news india

धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट

शिक्षक दिवस के अवसर पर कल गायत्री प्रज्ञापीठ सांडिया में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं माँ गायत्री के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया l वृक्ष गंगा अभियान के तहत गायत्री परिवार बैतूल के दुर्गादास बर्डे के सौजन्य से शिक्षक, शिक्षिकाओं, वरिष्ठजनों, छात्र, छात्राओं को फलदार पौधें वितरित कर पालने का संकल्प दिलाया l


कार्यक्रम में शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं सेवानिवृत्त वरिष्ठजनों का सम्मान सजग संगठन द्वारा श्री फल देकर किया गया l पूर्व सैनिक एवं विकासखंड पर्यावरण समन्वयक मधु वर्मा ने बताया कि विगत 25 वर्षों से वृक्ष गंगा अभियान चलाकर गायत्री परिवार किसानों की आय बढ़ाने के लिए जागरूक कर रही है l इस अवसर पर मधु वर्मा, रोशनलाल पटैय्या, दुर्गादास बर्डे, मुकेश वर्मा, अनिल साहू, गणेश साहू, दौलतराव सेलकरी, सरपंच यादोराव बर्डे, डॉ कुंडलिक कालेलकर, गुलाब सेलकरी, बालकदास इंगले, यादोराव खाडे़, चन्द्र डोंगरे, प्राचार्यगण, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएँ एवं माता-बहनें, ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे l