scn news indiaबैतूल

पारधियों के दो गुटों में हुआ विवाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधिक्षक से लगाई न्याय दिलाने की गुहार

Scn news india

विशाल भौरासे की रिपोर्ट 

बैतूल – पार्धियो के दो गुटों में विवाद हो गया । विवाद की शिकायत लेकर पुलिस अधिक्षक कार्यालय पहुंचे सोनाघाटी फोरलाइन के पास रहकर अपना व अपने परिवार का जीवन यापन करने वाले पारधी समाज के गोलू पिता प्रमाकर सोलंकी निवासी सोनाघाटी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी को आवेदन सौपकर शिकायत की शिकायत करता गोलू सोलंकी ने बताया की 05/09/23 को अलस्या पारधी द्वारा महाराष्ट्र से करीबन 15 अपराधिक साथीगण प्रवृत्ति अलस्या पिता केशो लवनसिंग पिता फूलसिंग, लंगड पिता बोंदरू, मनीष पिता अलगिर लुजय पिता गजरा, रवि पिता परमानसिंग, मोने सिंग पिता फूलसिंग नरेश पिता मदन, सागर पिता गजरा, गजरा पिता केशो, सुपरी पति गजरा, लक्ष्मी पति सुकलू वाहन क. एम.पी. 48- 9992 में लेकर आये।

 

आवेदक गोलू उस समय सोनाघाटी से बैतूल अपनी पत्नि को छोडने आ रहा था कि रास्ते में उसे रोककर इन सभी लोगो ने गोलू के साथ मारपीट की गयी तथा चाकू से मुझ पर हमला किया जिससे मेरे हाथ एवं सिर पर चोटे आयी हैं मेरी पत्नि की गर्दन भी दबा दी थी तथा माँ बहन को गंदी गंदी गालिया दे रहे थे तथा जान से मारने की धमकी दे रहे थे जिसकी विडियो बनाने पर मोबाईल भी फोड दिया था तथा धमकी देकर वहाँ से चले गये।
उसने शिकायत में यह भी कहा की आवेदक गोलू सोलंकी को अलस्या पारधी व अन्य लोगों से अपनी जान माल का खतरा है एवम उसके साथ किसी प्रकार की कोई घटना गोलू व उसके परिवार के साथ घटती है तो इसकी संपूर्ण जवाबदारी अलस्या पारधी एवं उसके अन्य साथीगण की होगी ।