scn news indiaपन्ना

मंचीय कार्यक्रम में गरजे राजपूत समाज के नेता,10 सितंबर को गंगा झिरिया में क्षत्रिय महापंचायत के आयोजन का ऐलान

Scn news india

जिला ब्यूरो प्रियप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट

  • मंचीय कार्यक्रम में गरजे राजपूत समाज के नेता,
  • 10 सितंबर को गंगा झिरिया में क्षत्रिय महापंचायत के आयोजन का किया ऐलान
  • पवई विधानसभा के सिमरिया से शुरू हुई वाहन रैली का धरमपुरा में समापन

 

पवई विधानसभा में राजपूत समाज के प्रतिनिधियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है ,जिसका कारण तथाकथित नेताओं द्वारा भोपाल में जाकर राजनैतिक पार्टियों को यहां पवई विधानसभा में राजपूतों की संख्या कम बताया जाना बताया जा रहा है,इसी बात को लेकर आज रविवार को पवई विधानसभा की सिमरिया से मोहन्द्रा, पवई, टिकरिया, बिसानी से होते हुए शाहनगर तक वाहन रैली निकाली गई।

जिसके बाद शाहनगर पंचायत अंतर्गत धरमपुरा के हनुमान मंदिर के सामने राजपूत समाज का मंचीय कार्यक्रम भी आयोजित किया गया,कार्यक्रम की शुरूवात सभा अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह जी द्वारा हनुमानजी महाराज की पूजा अर्चना कर की गई,जिसमे नवाब सिंह राठौर सिमरिया द्वारा मंच का संचालन किया गया।वहीं उपस्थित जनों द्वारा मनचासीन जनों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया,तत्पश्चात उपस्थित जनों में रिटायर्ड मेजर दर्शन सिंह,बाबा राजा,भगवान सिंह,गिरवर सिंह,सुनील सिंह सहित अन्य जनों ने मंच के माध्यम से उपस्थित जनों को संबोधित किया।

कार्यक्रम के अंत में रिटायर्ड मेजर दर्शन सिंह ने मीडिया के समक्ष बताया कि आगामी 10 सितंबर रविवार को शाहनगर क्षेत्र के बिसानी अंतर्गत गंगा झिरिया में क्षत्रिय महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।जिसमे विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष वार्ता होगी। माना जा सकता है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 में यहां पवई विधानसभा में राजपूत समाज अपना प्रत्यासी चुनाव मैदान में उतार सकता है।