scn news indiaमंडला

बिछिया मांजीपुर में सम्मानित किये गए शिक्षक

Scn news india

ओमकार पटेल की रिपोर्ट 

बिछिया मांजीपुर शिक्षक सम्मान- गुरु ज्ञान दीप की ज्योति से, मन अलौकिक कर देता है, विद्या का धन देकर, जीवन सुख से भर देता है इसी तारतम्य में आज हाई स्कूल माझींपुर के छात्र-छात्राओं के द्वारा विद्यालय के समस्त शिक्षकों को मां नर्मदा सहस्त्रधारा प्रतिमा देकर किये सम्मानित जिसमें छात्र-छात्राओं के द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती पूजन पुनः अपने गुरुजनों का तिलक बंदन एवं माल्यारर्पण कर गुरुजनों को किया गया सम्मानित जिसमें समस्त छात्र-छात्राएं एवं समस्त शिक्षक रहे मौजूद।