scn news indiaभोपाल

अखिल भारतीय चौरसिया महासभा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक संपन्न -जल्द 2 लाख से अधिक चौरसिया समाज के लोग पंहुचेगे भोपाल

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा दिल्ली की एक दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई। राष्ट्रीय प्रदेश अध्यक्ष गौरव चौरसिया (विक्की) ने बताया की बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश महिला प्रकोष्ठ, एवं युवा प्रदेश प्रकोष्ठ के चौरसिया समाज के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे ।

6 घंटे चली बैठ में कई विषयों पर चर्चा हुई। मुख्य रूप से आगामी अक्टूबर महीने से पहले 2 लाख से अधिक चौरसिया समाज के लोग भोपाल पहुँच कर महीनों से चल रही यात्रा का समापन करेंगे एवं प्रदेश की सभी पार्टियों के समक्ष आगामी विधानसभा में राज- नैतिक भागीदारी की बात रखेंगे। उन्होंने कहा की पुरे प्रदेश में चौरसिया समाज की अहम्जो भूमिका है। जो  पार्टी समाज के लोगो को विधानसभा टिकिट देगी उसी को पूरा चौरसिया समाज वोट देगा । चौरसिया समाज ने  इस बार समाज से विधायक बनाने  की ठानी  है। क्योंकि राजनीति ही सम्पूर्ण चौरसिया समाज के विकास की चाबी है।