scn news indiaकटनीबैतूल

खबर का असर – विक्षित महिला को लेने सैकड़ों किलोमीटर दूर से परिजन बैतूल पंहुचे

Scn news india

संतोष प्रजापति की रिपोर्ट 

एससीएन न्यूज इंडिया की खबर और बैतूल की समाज सेवी संस्था हेल्पकेयर यूथ क्लब की कोशिशे रंग लाई और लगभग पांच दिनों से सडकों पर बदहवास अर्धनग्न भटक रही ,मानसिक रूप से विक्षित महिला को उसके परिजन साथ ले जाने के लिए कटनी से बैतूल पंहुचे। और स्टाप वन की टीम ने उन्हें महिला को सुपुर्द कर दिया।

बता दे की उक्त महिला जो लगभग 1 सितम्बर से बदहवास सड़कों पर इधर उधर घूम रही थी। लोगो द्वारा प्राप्त सुचना के बाद 100 डायल और समाज सेवी संस्था हेल्पकेयर यूथ क्लब ने जिला अस्पताल पंहुचाया था। यदि उसी समय मानवता का परिचय देते हुए। …… एप के पत्रकार द्वारा यदि पत्रकारिता का धर्म निभाते हुए विक्षित महिला के बैतूल में मौजूदगी की खबर चलाई होती तो उक्त महिला को 72 घंटो तक सड़क पर बदहवास घूमने को मजबूर ना होना पड़ता। और उसके परिजन तीन दिन पहले ही उसे ले जाते।

लेकिन उन्होंने बजाय मानसिक रूप से विक्षित महिला से संवेदन पूर्ण व्यवहार किया ,  बल्कि उसकी मदद करने वाली समाज सेवी संस्था को ही अनर्गल रूप से टारगेट कर  उसे अस्पताल से ले जाने का दबाव बना असंवेदनशीलता का परिचय दिया। वो चाहते तो उचित माध्यमों का प्रयोग कर महिला को त्वरित उपचार दिलाते और उसकी देखभाल करने अस्पताल प्रबंधन का ध्यान आकर्षण कराते।

किन्तु एक असहाय मजलूम मानसिक रूप से विक्षित महिला की मदद करने के बदले। समाचार का प्रकाशन करने वाले पत्रकारों की झूठी शिकायत कर अपनी मानसिकता का परिचय दिया है। ये हम नहीं कह रहे ,ये खुद ही अपना कारनामा बयां कर रहे है। इस शिकायत को अवश्य पढ़े।  फैसला हम आप पाठकों पर ही छोड़ते है की कौन सही है कौन गलत।