scn news india

राष्ट्रपति महोदया द्वारा संसदीय_राजभाषा_समिति को मार्गदर्शित किया -सांसद श्री दुर्गादास उइके भी मौजूद रहे

Scn news india

#राष्ट्रपति_महोदया
#संसदीय_राजभाषा_समिति

भारत की प्रथम महिला,आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी के समक्ष संसदीय राजभाषा समिति के 12वे खंड को आज देश के ऊर्जावान केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री माननीय श्री अमित शाह जी की अध्यक्षता में संसदीय राजभाषा समिति के सदस्य एवं बैतूल हरदा हरसूद संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद श्री दुर्गादास उइके जी ने समस्त सांसद गणों के साथ सादर प्रस्तुत किया।

संसदीय राजभाषा समिति के 12वे खंड के प्रस्तुतिकरण उपरांत महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी का सभी सदस्य गणों को कुशल प्रेरक एवं ओजस्वी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ

बैतूल से संतोष प्रजापति की रिपोर्ट