scn news indiaबैतूल

मानसिक विक्षिप्त महिला को हेल्पकेयर यूथ क्लब ने कोतवाली की मदद से पहुँचाया वन स्टॉप सेंटर-मुस्कान सोनी ने की अपील

Scn news india

विशाल भौरासे की रिपोर्ट

  • मानसिक विक्षिप्त महिला को हेल्पकेयर यूथ क्लब ने कोतवाली की मदद से पहुँचाया वन स्टॉप सेंटर,
  • हाथी नाले के आसपास घूम रही थी महिला, रहवासियों ने 108 की मदद से पहुँचाया था जिला चिकित्सालय
  • मुस्कान सोनी( अध्यक्ष हेल्पकेयर यूथ क्लब) ने लोगों से की महिला को घर तक पंहुचाने की की अपील 

मध्यप्रदेश के बैतूल में एक हेल्पकेयर यूथ क्लब नाम से संस्था युवाओं द्वारा चलाया जा रहा है जो कि समाजसेवा के क्षेत्र में बढ़चढ़कर अपनी भूमिका निभा रहे है संस्था के सदस्यों द्वारा एक बुजुर्ग को अपने बेटे से पिटाई होने के बाद बचाया गया था और उसका इलाज भी करवाया गया था उसके बाद संस्था के पदाधिकारियों के पास हमलापुर से कॉल आया था की एक मानसिक विक्षिप्त महिला यहाँ घूम रही है जो कि अर्धनग्न अवस्था मे है उसके बाद संस्था के सदस्य हमलापुर पहुँचे 100 डायल जहाँ पहले से ही पहुँच चुकी थी महिला स्टॉफ के न होने के कारण संस्था के सदस्यों ने पुलिस की मदद की और महिला को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय पहुँचाया जहाँ छोड़कर संस्था के सदस्य वापस चले गए।

मुस्कान ने दो दिनों पूर्व पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर ——एक एप के पत्रकार मनोज देशमुख पर महिला को अस्पताल से भगाने और  फिर संस्था अध्यक्ष को मोबाइल पर धमकाने का गंभीर आरोप लगाया था। संस्था अध्यक्ष मुस्कान सोनी के अनुसार  उन के पास कॉल आया कि तुम लोगों ने महिला को यहाँ क्यों लाया है , तुम लोगों की उल्टी खबर चलाऊंगा,तुम्हारी संस्था को बंद करवा दूंगा।

जबकि जवाबदारी पुलिस की थी महिला का इलाज करवाने की चूंकि संस्था के सदस्यों द्वारा पुलिस की मदद की गई थी महिला को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय पहुँचाने के लिए , उसके बाद जानकारी में आया  की महिला को अस्पताल से इसी मनोज देशमुख ने भगा दिया है। और उसने एक वीडियो भी वायरल किया है। जिसमे बताना चाह रहा है कि वह महिला जिला चिकित्सालय में है।

 रेखा मस्की( क्षेत्रवासी)

जबकि हकीकत यह है कि वह महिला वहाँ से कॉलेज चौक हाथीनाले के पास पहुँच गई वहाँ के रहवासियों ने बताया कि महिला नाले में कूद गई थी जिसे लोगों ने बाहर निकाला और कपड़े भी उस महिला को पहनाए जिसके बाद लोगों ने 100 डायल को सूचना दी और पुलिस के आने के बाद 108 बुलाकर महिला को जिला चिकित्सालय पहुँचाया गया उसके बाद कोतवाली पुलिस की सहायता से संस्था के सदस्यों ने महिला को वन स्टॉप सेंटर पहुँचाया गया और संस्था के सदस्यों ने महिला की जानकारी निकाली तो पता चला है महिला कटनी रेलवे लाइन के पीछे रहती है और संस्था की अध्यक्ष मुस्कान सोनी ने अपील की है कि जिस किसी को महिला की जानकारी हो कृपया बैतूल पुलिस से संपर्क कर महिला को अपने घर पहुँचाने में मदद करे।

मुस्कान सोनी( अध्यक्ष हेल्पकेयर यूथ क्लब)