scn news indiaभोपाल

विधानसभा निर्वाचन 2023 80 मास्टर ट्रेनर को दिया गया प्रशिक्षण

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत सोमवार को जिला पंचायत भोपाल के सभाकक्ष में मास्टर ट्रेनर का उनमुखीकरण प्रशिक्षण संपन्न हुआ।

सुबह से शाम 4 बजे तक चले इस प्रशिक्षण में राष्ट्रीय स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ. संजय दीक्षित एवं राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ. पीयूष भटनागर एवं अन्य मास्टर ट्रेनर द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 सम्पन्न कराये जाने के लिए मतदान दल, सेक्टर मजिस्ट्रेट सामग्री वितरण दलों का प्रशिक्षण, मतगणना दल एवं अन्य दलों को प्रशिक्षण दिये जाने के संबंध में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षित किया गया।

प्रशिक्षण में श्री आर.के. वर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत भोपाल द्वारा भी मास्टर ट्रेनर को विधानसभा निर्वाचन से संबंधित जानकारी दी गई।