scn news indiaमंडला

गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर नर्मदा नगरी मंडला से भरी चुनावी हुंकार

Scn news india

अमित चौरसिया की रिपोर्ट 

मण्डला-जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी राजनैतिक पार्टियों ने अपना अपना वर्चस्व दिखाने मे जुट गई है, आज नर्मदा नगरी मंडला से गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपना दम दिखाया जिसमे हजारों की संख्या मे गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी के कार्यकर्त्ता शामिल हुए ऐसी एतहासिक जन सभा को देखकर दूसरी राजनैतिक पार्टियों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है,

तूलेश्व मरकाम रास्ट्रीय अध्यक्ष गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी

गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी के रास्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर मरकाम ने बताया की ये जो विशाल जन सभा दिखाई दे रहा है ये पैसे देकर बुलाई गई भीड़ नहीं है ये बो लोग है जो सोसित और वंचित लोग है जो भ्रस्ट सरकार से सताए हुए लोग है जो हमारी पार्टी से बहुत उम्मीद लगाए हुए है, एक गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी ही है जो इनके हक़ और अधिकार के लिए हमेशा इनलोगो के साथ दिन रात खड़ी है गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी मे सभी बर्ग समाज के लोग जुड़ते जा रहे है जो आज गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी मे राष्ट्रीय अध्यक्ष के कुछ समक्ष सैकड़ो कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं गोंडवाना का दामन थामा, जिस वजह से दिनों दिन मजबूत होती जा रही है पार्टी,और सभी समाज और वर्ग के लोगों का आशीर्वाद ही है जो आज विशाल जन समूह दिखाई दे रहा है!