scn news indiaबैतूल

माटी व मातृभूमि सदैव वंदनी है: सांसद

Scn news india

विशाल भौरासे की रिपोर्ट।
बैतूल। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत आजादी के 75 में अमृत महोत्सव की श्रंखला में प्रधानमंत्री की मंशानुरूप संपूर्ण देश में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत रविवार को नेहरू युवा केन्द्र द्वारा सांसद डीडी उइके, समाजसेवी मुकेश खंडेलवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे निवास पर एनवायके की टीम अमृत कलश लेकर गई। जहां सांसद ने अमृत कलश का पूजन अर्चन किया और अमृत रूपी मिट्टी उसे कलश में डाली। सांसद ने भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इस अभियान से हमें देश प्रेम की एक भावना उत्पन्न होगी। हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि हमारे जिले की पावन मिट्टी जो दिल्ली में कर्मपत बनेगा। अमृत वाटिका बनेगी जिसमें जिले की भी मिट्टी और पानी का उपयोग होगा। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। मुकेश खंडेलवाल ने कहा कि भारत सरकार की यह पहल एकता के साथ-साथ मातृभूमि के प्रेम और स्नेहा को दर्शाती है। हंसराज धुर्वे ने कहा कि मातृभूमि का चंदन हम सभी लोगों के लिए सर्वदा वंदनीय हैं जिस धरती पर हम जन्म लेते हैं जिस धरती पर हम कर्म करते हैं अंत में इस धरती की गोद में हम सो जाते हैं। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी धनंजय सिंह ठाकुर द्वारा दी गई जो। उन्होने बताया कि यह कार्यक्रम 1 सितंबर से लेकर 15 सितंबर तक जिले के प्रत्येक गांव, प्रत्येक घर से मिट्टी और चावल एकत्रित करके वॉलिंटियरों द्वारा इस अमृत कलश को लेकर दिल्ली भेजा जाएगा। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष आनंद प्रजापति, वार्ड पार्षद नरेन्द्र हरसुले, सुशील उदयपुरे, एनवायके से तुषार यादव, राकेश मन्यासे, कैलाश भौसरे सहित सभी उपस्थिति में कलश का पूजन अर्चन कर पंचरत की शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।