इन जिलों में गरज चमक / वज्रपात की संभावना

मध्यप्रदेश का दैनिक मौसम विवरण
रविवार 03 सितम्बर 2023
जारी करने का समय: 13:00 IST
प्रातः 0830 बजे के प्रेक्षण पर आधारित मौसम सारांश:- पिछले 24 घन्टों के दौरान प्रदेश के रीवा, जबलपुर एवं शहडोल संभागों के जिलों में कहीं कहीं पर वर्षा दर्ज की गई तथा शेष संभागों के जिलो में मौसम
मुख्यत शुष्क रहा।
वर्षा के प्रमुख आंकडे (सेमी. मे) : सोहागपुर, मवई 1 सेमी प्रत्येक ।
संभावित पूर्वानुमान स्थानिक वितरण स्थान… संभाग / जिले
वर्षा – कहीं कहीं – रीवा, जबलपुर शहडोल एवं नर्मदापुरम संभागों के जिलों में तथा बुरहानपुर, खंडवा खरगौन, बड़वानी, देवास जिलों में ।
शुष्क – शेष संभागों के जिलों में ।
गरज चमक / वजपात की संभावना – कहीं कहीं – अनूपपुर शहडोल, उमरिया, डिडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिदवाडा, सिवनी, मंडला, बालाघाट जिलों में।
