हर्ष और उल्लास के साथ मना भुजलिया पर्व एक दूसरे को भुजलिया देकर की मंगल कामना
धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट
भैंसदेही:- संपूर्ण भैंसदेही क्षेत्र के साथ ही ग्राम चिल्कापुर, गुदगांव में भुजरिया पर्व हर्ष और उल्लास के वातावरण में मनाया गया। ढ़ोल ढ़माकों के साथ भुजरियों को ग्राम में भ्रमण कराते हुए स्थानीय राधा-कृष्ण, हनुमान मंदिर में एकत्रित कर ग्राम की मात्तृ शक्तियों एवं श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चन कर ढोल ढ़माकों के साथ स्थानीय बांध पर विसर्जन कर क्षेत्र वासियों के लिए मंगल कामना की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में तिलक चंद साहू, रमेश साहू , लालाराम साहू,भागचंद साहू ,ओमकार साहू, धनराज साहू, सोहन साहू, मुन्नालाल साहू ,व्यकंटी साहू, साहेबराव साहू, तुलाराम साहू, कलीराम साहू, बलिराम साहू,सेवाराम साहू ,मुकेश साहू, केशोराव घिंगाडगे, मिश्रीलाल घिंगाडगे, गणेश घिंगाडगे,विनायक मगरदे,श्रीमती उर्मिला साहू,श्रीमती सुनीता साहू, श्रीमती मंजूलता साहू,श्रीमती रामकली साहू , श्रीमती हेमलता साहू ,श्रीमती सेवंती साहू, श्रीमती ललिता साहू , श्रीमती द्वारका साहू , श्रीमती शशिकांता साहू,श्रीमती वंदना साहू , श्रीमती दीपाली साहू , श्रीमती इमरती साहू , श्रीमती शांता साहू सहित ग्राम वासियों का विशेष योगदान रहा।