जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर पूर्व विधायक अल्केश आर्य ने भ्रमण कर कार्यकर्ताओं की ली बैठक
धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट
- जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर पूर्व विधायक अल्केश आर्य ने भ्रमण कर कार्यकर्ताओं की ली बैठक ।
- यात्रा के जिला प्रभारी शंकर चढ़ोकार एवं विधानसभा प्रभारी देवीदास खाड़े रहे मौजूद।
भैंसदेही:- आगामी 19 सितंबर को प्रस्तावित जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर केंद्रीय टोली के वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व विधायक अल्केश आर्य, यात्रा के जिला संयोजक शंकर राव चढ़ोकार,भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण श्रीवास्तव एवं यात्रा के विधानसभा प्रभारी देवीदास खाड़े ने भैंसदेही विधानसभा के अंतर्गत केरपानी, झल्लार एवं गुदगांव में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर कार्यक्रम के आयोजन एवं स्थल चयन पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
इस दौरान भाजपा अजजा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सीताराम चढ़ोकार,यात्रा के दिवस प्रभारी धनराज साहू,भाजपा नेता कैलाश शिवहरे ,रमेश सोनी, डॉ.अनंत बाला, कोषाध्यक्ष निलेश सिंह ठाकुर, बलराम प्रजापति, पत्रकार अनुराग सोनी, झल्लार सरपंच मनीष नरवरे , सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक लालाराम साहू, चिल्कापुर सरपंच श्रीमती हेमलता फूलचंद लोखंडे, मंडल मंत्री राजकुमार बोडखे, युवा नेता गुलाबराव चड़ोकार, अशोक बारस्कर सहित स्थानीय कार्यकर्ता शामिल थे।