scn news indiaमंडला

ओवर लोड डम्फर अनियंत्रित हो कर जा घुसा दुकानों पर,4 स्कुली बच्चिया हुई घायल,12 स्कुली बच्चियों की साइकिल डम्फर के नीचे दबी

Scn news india

अमित चौरसिया की रिपोर्ट 

  • ओवर लोड डम्फर अनियंत्रित हो कर जा घुसा दुकानों पर
  • 4 स्कुली बच्चिया हुई घायल स्कूल की छुट्टी के समय हुआ हादसा 12 स्कुली बच्चियों की साइकिल डम्फर के नीचे दवी

 

मंडला जिले के बम्हनीबंजर बस स्टेंड में एक डोलोमाइट से भरा डंपर अंनियंत्रित होकर लगभग आधा दर्जन साइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं एक स्कूली छात्रा इस हादसे में घायल हुई है।
कुछ अन्य लोगों को भी चोट आने की जानकारी लगी है। जानकारी के अनुसार डंपर वाहन डोलोमाइट का परिवहन कर रहा था। जो भवरताल खदान से डोलोमाइट लेकर चिरईडोंगरी रेलवे स्टेशन रेक पॉइंट के लिए निकला था।

बम्हनीबंजर बस स्टैंड के पास वाहन अनियंत्रित हो गया। इसी दौरान विद्यालय की छुट्टी भी हुई थी। वाहन को अनियंत्रित देख अफरा तफरी मच गई। छात्राएं साइकिल छोड़कर भागी। लेकिन एक छात्रा के ऊपर से डंपर निकल गया। जिसके पैर में चोट आई है। वहीं सड़क के किनारे खड़ी लगभग आधा दर्जन साइकिल पर डंपर चढ़ गया। वही हादसे में एक दो दुकान भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। घायल छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद लोगों ने डंपर चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। पुलिस ने डंपर जब्त कर लिया है। आगे की कार्रवाई जारही है। फ़िलहाल घायलों का इलाज जारी है।

वही जनता का आक्रोश इस घटना के बाद बहुत बढ़ गया क्योंकि बार बार खनिज विभाग ,पुलिस विभाग और यातायात विभाग को शिकायत करने के बाद भी कार्यवाही न होने से जनता में रोष है।