scn news indiaमंडला

बिजली कटौती से परेशान किसान पंहुचे पावर हाउस

Scn news india

ओमकार पटेल की रिपोर्ट 

मंडला जिले में अन्नदाता की हालत लगातार खराब हो रही बिजली की आंख मिचौली साथ में बारिश के न होने से धान की फसल खराब होने कि कगार पर जैसे तैसे किसान पंप्प की व्यवस्था कर पानी चला अपनी फसल बचाने के जुगाड में लगा है तो वंही किसान देश का अन्न दाता बिजली विभाग से हलाकान है।

किसानो को फिलहाल 10घंटे थ्री फेज बिजली देने का नियम है पर बिजली विभाग की मनमानी के चलते पांच से छ घंटे भी बडी मुश्किल से बिजली मिल रही है अब किसान ऐंसे में कैसे अपनी फसल बचा पायेगा आज बम्हनी बंजर पावर हाउस में क्षेत्रीय किसान सिलगी खारी लफरा देवगांव भंवरताल धुतका मलारा अरोली अतरचुहा बनियागांव खीसी मानिकपुर बटवार काताजर कातामाल चंद्रपुरा से पंहुच कर वर्तमान में 24 घंटे थ्री फेज बिजली की मांग की साथ किसानों ने कहा कि यदि 24घंटे बिजली नहीं दी गई तो आने वाली 5 तारीख को बी‌जेपी सरकार द्वारा निकाली जाने वाली जन चेतना आश्रीवाद यात्रा का विरोध किया जायेगा।