“तुम लोगो की उल्टी खबर चलाऊंगा और तुम्हारी संस्था को बन्द करवा दूंगा” -संस्था ने की पत्रकार की एसपी से शिकायत
बैतूल से संतोष प्रजापति की रिपोर्ट
- मानसिक विक्षिप्त महिला को हेल्प केयर संस्था के सदस्यों ने 100 डायल मे पहुँचाया जिला चिकित्सालय,
- पत्रकार मनोज देशमुख ने महिला को भगाया,
- संस्था को दे रहा धमकी,ऐसे मामले लेकर आये तो गलत खबर चलाकर, बंद करवा दूंगा तुम्हारी संस्था
मध्यप्रदेश के बैतूल में कुछ पत्रकारों में अभी लगातार विवाद के मामले सुनने में आ रहे है और तो और पत्रकारिता को बदनाम करने वाले उल्टी मानसिकता वाले पत्रकार ऐसी ऐसी हरकतें करने पर उतर गए है कि किसी समाजसेवी को धमकाने से भी पीछे नही है।
बता दें कि हेल्पकेयर संस्था लाचार बेसहारा लोगो की मदद में दिनरात लगी हुई है इस संस्था ने अभी एक कलयुगी बेटे से जो की हैवान बन चुका था तथा अपने बुजुर्ग पिता को बुरी तरह मारपीट करता था उस,प्रताड़ित बुजुर्ग की मदद कर उसका इलाज शुरू करवाया और आज जिला मुख्यालय के हमलापुर से हेल्प केयर वालो को कॉल आया और उधर से बताया गया कि एक मानसिक विक्षिप्तमहिला खूब हंगामा कर रही है इनको ले जाकर संस्था मदद करे उसके बाद संस्था के कार्यकर्ता मौके पर पहुँचे जहाँ 100 डायल पहले से ही खड़ी थी लेकिन उसमें महिला स्टाफ नहीं था तो हंड्रेड के स्टाफ ने हेल्प केयर सदस्यों की मदद से महिला को हॉस्पिटल लाया गंज थाना प्रभारी द्वारा महिला को मेडिकल जांच हेतु जिला चिकित्सालय उसी 100 डायल से भेजा गया महिला स्टाफ के न होने पर हेल्पकेयर के कार्यकर्ता पुलिस की मदद करने साथ मे जिला चिकित्सालय गए।
मुस्कान सोनी ( हेल्पकेयर संस्था)
जहाँ 100 डायल और हेल्प केयर टीम महिला को इलाज के लिए छोड़कर हॉस्पिटल स्टाफ के पास चले गये और उसके बाद ये पब्लिक एप के पत्रकार मनोज देशमुख वहाँ आया और फोन लगाकर हेल्प केयर की संचालक को धमकी देने लगे और हेल्पकेयर वालों पर दबाव बनाने लगे कि तुम लोगो की उल्टी खबर चलाऊंगा और तुम्हारी संस्था को बन्द करवा दूंगा और उस विक्षिप्त महिला को भगा दिया।
इस तरह की ओछी मानसिकता के लोंगो पर सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर हेल्पकेयर के कार्यकर्ताओ ने आज पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी से भेंट की तथा उन्हें पूरी घटना से अवगत कराते हुए ………एप के पत्रकार के विरुद्ध आवेदन दिया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा संस्था को भरोसा दिलाया गया है कि वह अपना कार्य करें यदि उन्हें कोई दिक्कत होती है तो वह सीधे मुझे से संपर्क कर सकते हैं।
हेल्प केयर वालों का कहना है कि अगर इस तरह से पत्रकारिता करने वाले लोग ऐसे धमकी देंगे तो कौन समाजसेवा के लिए आगे आएगा। मुस्कान सोनी ने चर्चा के दौरान बताया कि उनकी संस्था विगत दो वर्षों से समाज सेवा का कार्य कर रही है उनके इस कार्य में बैतूल के समाज सेवी प्रशासनिक अधिकारी एवं पत्रकार बंधुओ द्वारा पूर्ण रूप से सहयोग किया जाता रहा है तथा संस्था का हौसला अफजाई करते रहे हैं परंतु कुछ ओछी मानसिकता रखने वाले ऐसे पत्रकार जो की पत्रकारिता को कलंकित करने में लगे हुए हैं ऐसे पत्रकारों पर अंकुश लगाना अति आवश्यक है वरना समाज का चौथा स्तंभ कहलाने वाला पत्रकार जगत की छवि धूमिल होती जावेगी।
चैनल द्वारा पत्रकार से उनका पक्ष जानने फोन लगाया गया लेकिन फोन बंद मिला।