द्वितीय समाजस्य यात्रा रानी दुर्गावती जी प्रतिमा स्थल सिग्रामपुर से प्रारंभ हुई
ब्यूरो रिपोर्ट
जबेरा/सिग्रामपुर:- प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंवर सुनील शाह ऐडाली ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज शुक्रवार को सर्व आदिवासी समाज एवं गोंड समाज महासभा जिला कमेटी दमोह के सहयोग से द्वितीय जबेरा ब्लॉक एवं तेंदुखेडा ब्लॉक के आदिवासी बहुल इलाकों में होते हुए समस्त ग्रामों में यह यात्रा पहुंचेगी जिसमें समस्त समाजों के साथ आपसी प्रेम भाई चारे की भावना को बढ़ाने की बात कही गई। गोंड समाज महासभा युवा प्रकोष्ठ जबेरा ब्लॉक अध्यक्ष जय सिंह कड़ोपा जनपद सदस्य प्रतिनिधि ने बताया है कि प्रथम समाजास्य पद यात्रा में सभी वर्गों सभी समाजों का सहयोग भरपूर आशिर्वाद के रूप में मिला था और उम्मीद है इस द्वितीय समाजस्य यात्रा में भी सभी का सहयोग आशिर्वाद प्राप्त होगा।
आज के इस यात्रा कार्यक्रम में शामिल गोंड समाज महासभा जिला अध्यक्ष तिरु. धीरज सिंह सरुता, जिला उपाध्यक्ष महराज सिंह धुर्वे रिटायर्ड BSF जवान फौजी, जबेरा ब्लाक अध्यक्ष शिवलाल धुर्वे सरपंच, जिला सलाहकार प्रकाश सिंह धुर्वे सरपंच, तिरु.योगेंद्र सिंह तेकाम सरपंच ग्राम पंचायत जामुन कैलाश सिंह, विशाल सिंह, अनारी सिंह राजा सिंह, धनसिंह , कम्मू सिंह, बाली सिंह, नारायण सिंह जयसिंह कडोपा जनपद सदस्य प्रतिनिधि के सानिध्य में है कार्यक्रम प्रथम बार संपन्न हुआ था अब द्वितीय बार भी संपन्न होने जा रहा है जिसमें प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंवर सुनील शाह ऐडाली उप सरपंच ग्राम पंचायत समदई शामिल रहे।