scn news india

सांसद प्रतिनिधि ने रिटायर्ड कोल कर्मियों की समस्याओं से सी एम डी को कराया अवगत

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

  • सांसद प्रतिनिधि ने रिटायर्ड कोल कर्मियों की समस्याओं से सी एम डी को कराया अवगत
  • W c l पाथाखेड़ा में कार्यरत श्रमिकों के शोषण के मुद्दे को पहले भी कोल मुख्यालय में उठा चुके हैं सांसद प्रतिनिधि—डेहरिया

रिटायर्ड कर्मचारियों को दसवां वेतन बोर्ड लगने के बाद भी इसका लाभ नहीं मिला है इस विषय को लेकर वेस्टर्न कोलफील्ड एरिया पाथाखेड़ा के रिटायर्ड कर्मियों द्वारा कई बार प्रयास किया गया परंतु इसका लाभ नहीं मिला
सांसद प्रतिनिधि जगन्नाथ डेहरिया ने बताया कि पाथाखेड़ा में निवासरत रिटायर्ड कोल कर्मचारियों को शासन द्वारा निर्धारित सभी वेज बोर्ड का पूरा लाभ मिलना चाहिए इसी संबंध में कोल मुख्यालय में सीएमडी मनोज कुमार से मुलाकात कर उन्हें अवगत कराया गया कि लगभग 250 रिटायर्ड कर्मचारियों को दसवें बैच बोर्ड का लाभ नहीं मिल रहा है जिस पर सी एम डी द्वारा तत्काल एक्शन लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पाथाखेड़ा क्षेत्र के सभी रिटायर्ड कर्मचारियों को दसवा वेज बोर्ड लागू होने के बाद से सभी पाथाखेड़ा में रिटायर्ड पेंशनधारियों को पेंशन संशोधित होकर मिल सके संबंध में तत्काल कार्रवाई की जाए
बैठक के दौरान पाथाखेड़ा क्षेत्र में कोयला खनन के कार्य में छतरपुर टू में कार्यरत कंपनी द्वारा स्थानीय युवा एवं आदिवासी लगभग 60 श्रमिकों से कंपनी द्वारा 12 घंटे कार्य कराने के संबंध में भी चर्चा हुई जिस पर सी एम डी द्वारा भरोसा दिलाया गया 12 घंटे यदि कोई कंपनी श्रमिकों से कार्य कराती है तो उसे श्रमिकों को औवर टाइम देना होगा और यदि ऐसा नहीं होता है तो कंपनी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी
डेहरिया ने बताया कि इसी प्रकार से हैदराबाद की एक कंपनी पूर्व मै मजदूरों का शोषण कर एटीएम पासबुक अपने पास रखती थी और उसे मामले में सी एम डी से मुलाकात कर मामले का समाधान करते हुए एटीएम पासबुक स्थानीय श्रमिकों को लौटाए गए थे