scn news indiaबैतूल

सेवा दिवस के रूप में मनेगा पूर्व सांसद का जन्मदिन हेमंत खंडेलवाल पूराने आवास पर शुरू करेगें सेवा प्रकल्प

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

  • सेवा दिवस के रूप में मनेगा पूर्व सांसद का जन्मदिन\
  • हेमंत खंडेलवाल पूराने आवास पर शुरू करेगें सेवा प्रकल्प

बैतूल। कल 3 सितंबर को पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल के जन्मदिवस के अवसर पर सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम दिन भर चलेगें। जन्म दिवस के अवसर पर कल सुबह 8 बजे सुभाष वार्ड मे सतपुडा समग्र समिति के तत्वावधान में 151 फलदार पौधे रोपकर श्री खंडेलवाल के जन्मदिन की शुरूवात होगी। सुबह 9.30 बजे श्री खंडेलवाल के मोतीवार्ड स्थित पुराने आवास पर सुन्दरकांड की शुरूवात के साथ 10.30 बजे पुराने आवास पर सेवा प्रकल्प का शुभारंभ होगा। इस दौरान खंडेलवाल परिवार के सेवा से जुडे आयामो की भी प्रदर्शनी वृत्त चित्र का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके पश्चात 11.30 बजे भाजपा नीत युवा मोर्चा, किसान मोर्चा, महिला मोर्चा, पिछडावर्ग मोर्चा, अजा मोर्चा अजजा मोर्चा और अल्पसंख्यक मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाऐगा। वहीं सुन्दरकांड की समाप्ती पर भोजन प्रसादी का वितरण किया जाएगा।