scn news indiaमंडला

थाना बम्हनी बंजर पुलिस ने 56 लीटर देशी मदिरा के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

Scn news india

ओमकार पटेल की रिपोर्ट 

मंडला पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाए जा रहे हैं क्लीन स्वीप अभियान एवं पुलिस मुख्यालय के अभियान अंतर्गत मंडला पुलिस की कार्रवाई में लगभग 111 लीटर शराब जब्त

थाना बम्हनी बंजर ने 55 लीटर अवैध देशी शराब तो वहीं थाना बिछिया पुलिस ने कुल बल्क 55 लीटर देशी एवं विदेशी शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, शराब की तस्करी तथा नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर बैठक में एसपी द्वारा सभी थाना प्रभारियो को थाना क्षेत्र में शराब के अवैध कारोबार में लिप्त व्यक्तियों पर प्रभावी कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया हैं।

कार्यवाही का विवरण:-

1. थाना बम्हनी बंजर पुलिस ने 56 लीटर देशी मदिरा के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

दिनांक 31.08.2023 को शराब विक्रय करने वाले के विरूध्द कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ठाकुर की टीम द्वारा दबीश के दौरान ग्राम ढेको थाना बम्हनी निवासी राजकुमार उर्फ मंजू यादव पिता झामसिंह यादव उम्र 35 साल साकिन ढेको से घर के पास स्थित परछी से तीन सफेद बडी प्लास्टिक की जरीकेन व एक छोटी हरे रंग की प्लास्टिक की जरीकेन में कुल 56 लीटर कीमति 5600 रूपये के कच्ची हाथ भट्टी महुआ की अवैध शराब अवैध रूप से पाये जाने पर जप्त की गयी आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी के विरूध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया आरोपी को गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

महत्वपूर्ण भूमिकाः- उक्त कार्यवाही मे निरी. श्री विजय सिंह ठाकुर, उप निरी. शक्ति सिंह यादव, सउनि बलदाऊ पटैल, प्र. आर. सचिन यादव, महिला प्र. आर. सुशीला मरावी, आर. यमुना, आर. कुनाल, आर. उमराव, किशोर, भगवत, महिला आर ज्योति की भूमिका रही।

2. थाना बिछिया पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब विक्रय के विरूद्ध कार्यवाही में 55 लीटर कीमत 26000 रूपये अवैध देशी एवं अंग्रेजी शराब जब्त

दिनांक 31.08.2023 को मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी बिछिया की टीम ने ग्राम नेवसा बताये स्थान कोल्ड्रीग एवं जनरल दुकान नेवसा के पीछे कमरे में अवैध रूप से रखी देशी एवं अंग्रेजी शराब आरोपी थानूलाल चंदेल पिता नन्हेलाल चंदेल उम्र 28 वर्ष हाल निवासी ग्राम नेवसा थाना बिछिया तथा स्थाई पता ग्राम गुरूमगाँव थाना बजारा जिला डिण्डोरी के कब्जे से कुल 306 नग पाव जो कुल 55 बल्क लीटर कीमती 26,055 रूपये की देशी विदेशी मदिरा जप्त कर आरोपी का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध का पाये जाने से आरोपी गिरफ्तार कर थाना बिछिया में अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को गिरफ्तारी पश्चात माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा हैं।

कारर्वाही में शामिल:- थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह धुर्वे ,सहायक उपनिरीक्षक हुकुमचंद उईके ,सुरेश विजयवार,प्रधान आरक्षक जय पांडे आरक्षक अरविंद बर्मन ,हेमंत शिव की भूमिका रहीं।

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा जिला अंतर्गत अवैध शराब, गांजा, स्मैक इत्यादि अवैध मादक के कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु “आपरेशन क्लीन स्वीप“ चलाया जा रहा है। अभियान के तहत अवैध शराब, गांजा, स्मैक इत्यादि अवैध मादक की तस्करी/व्यापार में लिप्त व्यक्तियों की सूचना देने हेतु नारकोटिक्स हेल्पलाईन मोबाईल नम्बर 7587644166 भी जारी किया गया।