शराब ठेकेदार की गुंडागर्दी, कोठी बाज़ार दुकान में काम करने वाले लड़के को पकड़कर पहुँचा दिया आबकारी विभाग और पीछे से पहुँचा दिया 6 पेटी देशी शराब
बैतूल से संतोष प्रजापति की रिपोर्ट
- शराब ठेकेदार की गुंडागर्दी,
- कोठी बाज़ार दुकान में काम करने वाले लड़के को पकड़कर पहुँचा दिया आबकारी विभाग
- और पीछे से पहुँचा दिया 6 पेटी देशी शराब
- घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद
मध्यप्रदेश के बैतूल में आये दिन विवादो में रहने वाले आबकारी विभाग का ताजा मामला सामने आया है जहाँ आबकारी अधिकारी की जानकारी में आये बिना कार्यालय में ही गंज दुकान के ठेकेदार ने देशी शराब की 6 पेटियां रखवा दी और मामला बनवाने के लिए कोठी बाजार दुकान में काम करने वाले लड़के अरुण को गंज से उठाया और अपनी स्कोर्पियो में जबरदस्ती बैठा लिया और उसे आबकारी कार्यालय ले गए जहाँ उसकी स्कूटी पर 4 पेटी देशी शराब लेकर गंज शराब ठेकेदार ईशान जैसवाल के लड़के ने ले आया और बाद में स्कोर्पियो से 2 पेटी और ले जाकर स्कूटी पर ही रख दिया गया।
जो कि आबकारी विभाग के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया और इसकी जानकारी जब मीडिया कर्मियों को लगी तो मौके पर पहुँचने पर पाया गया की 6 पेटियां देशी शराब कार्यालय में रखी हुई है और कोठी बाजार दुकान में काम करने वाले सेल्समेन अरुण को बैठाकर रखा गया है विभाग के सुरेंद्र कुमार देवांगन द्वारा जब कार्यालय पहुँचकर मामले की जानकारी ली गई तो जानकारी लगी कि 6 बॉटल शराब अरुण द्वारा ले जाना बताया गया और वो भी विभाग के पास नही है इस बात से साफ जाहिर होता है कि गंज दुकान के ठेकेदार ईशान जैसवाल द्वारा दबाव बनाकर एक निर्दोष को फंसाकर दबिश पूर्वक झूठा प्रकरण बनाने का दबाव विभाग पर बनाया जा रहा है जब अधिकारी द्वारा मामला बनाने से पूर्व जांच का कहा गया तो अधिकारी से बहस करने में भी पीछे नही हटा और सेल्समेन अरुण को विभाग के कार्यालय में ही धमकी तक दे डाली इस पूरे मामले से यह समझ आता है कि विभाग के कार्यालय परिसर में इस तरह एक ऑन ड्यूटी अधिकारी पर गंज ठेकेदार द्वारा दबाव बनाया जाना विभाग में खुली गुंडागर्दी किये जाने की ओर इशारा कर रही है अब देखना यह है कि विभाग गंज शराब ठेकेदार ईशान जैसवाल और उसके लड़को पर क्या कार्यवाही की जाएगी।