बेसहारों का सहारा बन रहा बैतूल का हेल्प केयर यूथ क्लब
विशाल भौरासे की रिपोर्ट
- बेसहारों का सहारा बन रहा बैतूल का हेल्प केयर यूथ क्लब
- वृद्ध पिता को पुत्र ने डंडों से पीटा समाज सेवी निशार चिंटू खान ने पहुंचाया अस्पताल
बैतूल, जिले में लागतार सेवा कार्यों में अग्रणी रहकर समाज के अनाश्रित लोगों की सेवा करने वाले हेल्प केयर यूथ क्लब के सदस्यों के दौरा आज दिनाक 31/08/23को को गंभीर रूप से घायल वृद्ध युवक की सहायता के लिए पीड़ित के घर पहुंचे।
यूथ के निशार (चिंटू)खान से मिली जानकारी के अनुसार यूथ हमेशा बेसाहारा लोगो की मदद के लिए तत्पर रहता है।यही कारण था की आज लगभग दोपहर 12 बजे यूथ को एक सूचना मिली की नगर के भग्गूढाना ग्रीन सिटी में एक बुजुर्ग पिता सूरज आर्य के साथ उनका ही पुत्र अशोक आर्य निवासी ग्रीन सिटी खुद के ही घर के अंदर डंडे से मार पीट कर रहा है। सुचना मिलते ही हेल्प केयर की टीम घटना स्थल पर पहुंची और पुलिस को 100डायल के माध्यम से सूचित किया । जब दरवाजा खोला तो वृद्ध सूरज लाल आर्य के सर एवम पाव में गंभीर चोट थी। तथा उनके साथ मारपीट करने वाला वृद्ध का पुत्र अशोक आर्य मौके से फरार हो गया है। वृद्ध को तत्काल टीम के दौरा जिला चिकित्सालय में एडमिट करवाया गया है।
एमएलसी के बाद पुलिस मामले में एफआईआर करेगी। टीम के निशार चिंटू खान ने बताया की उन्हें वार्ड वासियों से जानकारी मिली है की अशोक आर्य आए दिन घर में वृद्ध पिता के साथ गली ग्लोच मारपीट करता रहता है।
उन्होंने कहा की वृद्ध सूरज लाल आर्य को न्याय दिलाने हेतु हेल्प केयर यूथ कल्ब की टिम पुलिस अधीक्षक बैतूल से मुलाकात कर बुजुर्ग को न्याय दिलाने की मांग करेंगी।