बैतूल कोतवाली पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता 1 किलो 700 ग्राम गांजे के साथ रंगे हाथ युवक को किया गिरफ्तार
बैतूल से संतोष प्रजापति की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश के बैतूल में कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है कई महीनों से पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो रहा था बैतूल कोतवाली की कमान थाना प्रभारी आशीष पंवार ने संभालते ही वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी पर नज़र रखी गई जिसके बाद बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले चक्कर रोड से आरोपी दीपक उर्फ बबलू पवार सोनाहील कालोनी का निवासी को गांजे के साथ रंगे हाथों पकड़ने में कामयाबी हासिल की है आपको बता दें कि आरोपी दीपक पंवार उर्फ बबलू कई वर्षों से गांजे की तस्करी करता आ रहा था। जिसका नेटवर्क कई प्रदेशो में फैला हुआ बताया जा रहा है।
1 जनवरी सितंबर 2018 में उड़ीसा के नवरंगपुर जिला के मैदापुर थाना के अंतर्गत पापड़ हांडी में एक बोलेरो कार से लगभग 50 किलो गंजे के साथ तीन आरोपियों को धर दबोचा गया था जिसमे बैतूल के दीपक पवार की मुख्य भूमिका थी जो जेल की हवा भी खा चुका है , बैतूल एडिसनल एसपी नीरज सोनी को एक सहयोगी से गांजे की तश्करी की सूचना मिली कोतवाली थाना प्रभारी आशीष पवार को तत्काल कार्यवाही के आदेश दिए ,वही थाना प्रभारी ने एक टीम गठित कर आरोपी के ठिकाने पर दबिश दी। आरोपी के घर के करीब मवेसी के कोठे में लगभग 5 युवक गांजे का धुआं उड़ा रहे थे। आरोपी की तलाश के दौरान 1किलो700 ग्राम गांजा जप्त किया गया। आरोपी बबलू पवार पर एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया।