बहने जेल में बंद भाईयों को बांध सकेंगी राखी महानिदेशक जेल श्री चावला ने किए आदेश जारी
ब्यूरो रिपोर्ट
महानिदेशक जेल एवं सुरक्षात्मक सेवाएं मध्य प्रदेश श्री राजेश चावला ने सभी जेल अधीक्षक मध्यप्रदेश को निर्देश जारी किए हैं कि रक्षाबंधन 2023 के पर्व बंदियों की बहनों द्वारा जो अपने बंदी भाइयों को राखी बांधने की इच्छुक है, उन्हें कोरोना काल से पूर्व एवं गत वर्ष की भांति प्रत्यक्ष रूप से राखी बांधने की व्यवस्था का क्रियान्वयन किया जा सकता है। इस कार्रवाई के दौरान विशेष सर्तकता बरतते हुए जेल मुख्यालय से जेलों की सुरक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण बावत समय-समय पर जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सुनिश्चित किया जाए।