scn news indiaमंडला

संरक्षित जाति के बच्चों को पढ़ाने में हिचकिचाते शिक्षक

Scn news india

बिछिया
आदिवासी बाहुल्य मंडला जिले के बिछिया ब्लॉक की शासकीय प्राथमिक शाला खर्राझर के रहवासी बैगांवो (राष्ट्रीय मानव) के बच्चों को शिक्षा दीक्षा देने में हिचकिचाते दिखे शिक्षक
एक अनोखा नजारा बैगांव (राष्ट्रीय मानव )की बस्ती जहां संकुल प्राचार्य महादेव प्रसाद हरदहा एवं संबंधित वरिष्ठ शिक्षकों की मिली भगत एवं लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे बैगा बच्चे व पालक जहां पर शिक्षा का नाम तो है परंतु नोनीहाल बच्चों की दीक्षा में कुछ नहीं प्रशासन की लचर व्यवस्था के चलते ज़िम्मेदार अधिकारियों के द्वारा विद्यालयों में पदस्थ चिन्हित शिक्षक श्रीमती ललिता नेटी प्राथमिक शिक्षक प्राथमिक शाला यादव टोला (भावामाल) को प्राथमिक शाला महुआ टोला में संलग्न एक वर्ष पूर्व कर दिया गया है इसी प्रकार एक ओर शिक्षक दुर्गेश पटेल जो इसी विद्यालय में पदस्थ हैं उनकों भी प्राथमिक शाला खिरहनी (रामनगर) में एक वर्ष से संलग्न करके रखा गया है प्राथमिक शाला इमली टोला में पदस्थ शिक्षक को औरई जन शिक्षक केन्द्र में जन शिक्षक पर पदस्थ कर दिया गया है ओर इनकी वेतन संकुल केन्द्र रामनगर से हो रही है इन सभी संलग्न शिक्षकों को तत्काल इनकी मूल शाला में वापस किया जावे ताकि खर्राझर एवं अन्य विद्यालयों में नोनीहाल छात्र-छात्राओं का भविष्य संवर सके.