scn news indiaबैतूल

स्कूल के बरामदे की गिरी छत बीम व दीवार भी गिरने की कगार पर शासन प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी नही दिया जा रहा ध्यान

Scn news india

दीनू पवार की रिपोर्ट

सांईखेड़ा :- खेड़ीकोर्ट के ग्रामिणो द्वारा शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल के खस्ताहल भवन को लेकर शासन प्रशासन को कई दफा शिकायत की लेकिन सरकारी महकमा के कानो तले जू तक नहीं रेंगी ग्रामीणों ने बतलाया की स्कूल भवन में बने बरामदे की स्थिति ऐसे हो गई है कि कभी भी पूरा का पूरा धारासाही हो सकता है स्कूल समय मे कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है स्कूल भवन की मरमत को लेकर शिक्षा विभाग को पहले भी अवगत करा चुके है शासन प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है ग्राम की सरपंच सुनीता उईके उपसरपंच पूजा करोले ग्रामीण अश्विन पांसे मोनू करोले सुनील गायकवाड गिरीश देशमुख द्वारा क्षेत्रीय विधायक को भी लिखित शिकायत की है लेकिन अभी तक समस्या का कोई निदान नही हुआ।