जे.एच. कॉलेज में प्राचार्य और छात्रों के बीच विवाद -वीडियो वायरल
बैतूल से संतोष प्रजापति की रिपोर्ट
बैतूल जिले का एकमात्र कॉलेज जे कॉलेज जो हमेशा ही विवादित बना रहता है जहां एक और देखने को आया कि कॉलेज के प्राचार्य राकेश तिवारी जो हमेशा ही विवादित शब्दों में छात्रों से उलझे रहते हैं
आज जे.एच. कॉलेज बैतूल में नियमित रूप से नहीं लग रही कक्षाएं के विरोध में जब NSUI छात्र नेता अभिषेक पवार पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष, नितिन बिस्वास जिला प्रवक्ता,जिला महासचिव रामकुमार नागवंशी व आकाश मोगरे द्वारा कॉलेज प्राचार्य महोदय से प्रश्न पूछे गए तो प्राचार्य द्वारा प्रश्न का उत्तर देने के बजाय छात्र नेताओं के साथ अभद्र व्यवहार कर कॉलेज से निष्कासित करने व झूठी FIR दर्ज करने की धमकी दी गई।