scn news indiaबैतूल

जे.एच. कॉलेज में प्राचार्य और छात्रों के बीच विवाद -वीडियो वायरल

Scn news india

बैतूल से संतोष प्रजापति की रिपोर्ट

बैतूल जिले का एकमात्र कॉलेज जे कॉलेज जो हमेशा ही विवादित बना रहता है जहां एक और देखने को आया कि कॉलेज के प्राचार्य राकेश तिवारी जो हमेशा ही विवादित शब्दों में छात्रों से उलझे रहते हैं
आज जे.एच. कॉलेज बैतूल में नियमित रूप से नहीं लग रही कक्षाएं के विरोध में जब NSUI छात्र नेता अभिषेक पवार पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष, नितिन बिस्वास जिला प्रवक्ता,जिला महासचिव रामकुमार नागवंशी व आकाश मोगरे द्वारा कॉलेज प्राचार्य महोदय से प्रश्न पूछे गए तो प्राचार्य द्वारा प्रश्न का उत्तर देने के बजाय छात्र नेताओं के साथ अभद्र व्यवहार कर कॉलेज से निष्कासित करने व झूठी FIR दर्ज करने की धमकी दी गई।