scn news indiaमंडला

साइकिल वितरण सम्पन्न

Scn news india

ओमकार पटेल की रिपोर्ट 

भुआ बिछिया शासकीय हाई स्कूल मांझीपुर में साइकिल वितरण संपन्न मध्य प्रदेश शासन की योजना के अनुसार कक्षा छठवीं एवं नवीन में पढ़ने वाली बालिकाओं को शासन द्वारा साइकिल प्रदान की जाती है इसी योजना के परिपालन में कक्षा 9वी में अध्यनरत 20 छात्राओं को शासकीय हाई स्कूल मांझीपुर में साइकिल वितरण संपन्न हुआ जिसमें ग्राम पंचायत के सरपंच दीपचंद मरावी उप सरपंच नरेश सर्वे साल के प्राचार्य अशोक कुमार बाजपेई वर्ष शिक्षक राकेश नामदेव कविता विश्वकर्म अंजुला पटेल नीति अग्निहोत्री आरती उद्दे एवं कृष्ण धुर्वे की उपस्थिति रही विद्यालय के प्राचार्य ने बताया की भानपुर साड़ी चंदिया सरही आदि के विद्यार्थियों को साइकिल वितरण की गई है