scn news indiaबैतूल

दस वर्ष से लापता बालक को खोज निकालने में सांईखेड़ा पुलिस को मिली सफलता

Scn news india

दीनू पवार की रिपोर्ट

सांईखेड़ा :- सांईखेड़ा थाना क्षेत्र बड़ेगाव से दस वर्ष पहले लापता हुआ बालक को रविवार को बैतूल सांईखेड़ा की पुलिस ने दतिया जिले के भांडेर थाना जाकर अपनी क्सटेडी में ले लिया पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने बैतूल व सांईखेड़ा थाने से पुलिस की एक टीम गठित कर दतिया के भांडेर थाने भेजी बालक को खोजने में भांडेर के एस डीओपी कार्णिक श्रीवास्तव सहित सांईखेड़ा टी आई की महत्वपूर्ण भूमिका रही भांडेर थाने व सांईखेड़ा पुलिस की मदद से बालक को खोज निकाला बताया गया कि युवक बड़ेगांव का रहने वाला है उसकी माता चंद्रकला बाई का निधन उसके गुम सुदा होने के बाद हो गया था उसके पिता साधु ने दूसरा विवाह कर लिया था इसके बचपन का नाम राजेश है अब वह अपनी मौसी शशिकला के पास रहेगा सांईखेड़ा पुलिस ने दतिया से बालक को ला लिया है।