scn news indiaबैतूल

स्वर साधना केएससी ग्रुप के कलाकारों ने दी सदाबहार नगमो से सुप्रसिद्ध गायक मुकेश कुमार माथुर को श्रद्धांजलि

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट 

  • सुप्रसिद्ध गायक मुकेश कुमार माथुर की 48 वीं पुण्यतिथि मनाई,
  • स्वर साधना केएससी ग्रुप के कलाकारों ने दी सदाबहार नगमो की प्रस्तुती।

सारनी। भारत के सुप्रसिद्ध गायक मुकेश माथुर की 48वीं पुण्यतिथि पर स्वर साधना कराओके सिंगर क्लब सारणी ने 27 अगस्त रविवार को फेयरी पार्क एंड रिसोर्ट सलैया में मुकेश कुमार माथुर की पुण्यतिथि पर सदाबहार फिल्मी गानों का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें केएससी ग्रुप के कलाकारों ने उनके द्वारा गाए हुए गीतों की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रुप के वरिष्ठ सदस्यों ने सर्वप्रथम मुकेश कुमार माथुर के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण कर की। उसके बाद केएससी ग्रुप के कलाकारो ने क्रमशः उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। तत्पश्चात सभी कलाकारों ने उनके गाये नए और पुराने सदाबहार गीतों को गाया। इस अवसर पर केएससी ग्रुप के संचालक रवि नागले ने कहा कि मुकेश कुमार को कभी बुलाया नहीं जा सकता है वे आज भी भौतिक रूप में सबके दिलों दिमाग और मन मस्तिष्क में है, उनके गीतों को सुनकर मन को शांति और ऊर्जा मिलती है।

कैलाश पाटिल 

मुकेश कुमार ने कई कलाकारों को अपनी आवाज दी, किंतु राजकुमार साहब की आवाज उनकी आवाज से बखूबी तरीके से मेल खा गई तो ऐसा लगता था कि यह मुकेश कुमार की नहीं बल्कि राजकुमार साहब की ही आवाज है। उन्होंने अपने जीवन में सैकड़ो गीत गाए। कार्यक्रम दोपहर 1बजे से शाम 5:30 बजे तक चलता रहा। इस अवसर पर स्वर साधना केएससी ग्रुप के विजय जावलकर, दिलीप बाथरी, गीता कनाठे, मोनू चंदेल, एनसी दास, हेमांगनी कनाठे, नवीन नागले, रेखा मस्की, तरुण आहाके, कैलाश पाटिल सहित अन्य कलाकारों ने मुकेश कुमार के गीतों को गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।