scn news indiaबैतूलराष्ट्रीय

खेल विभाग के मुंह पर करारा तमाचा,वाराणसी में लाठी में खिलाड़ियों ने जिले का नाम किया रोशन, 4 गोल्ड ,3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मैडल जीते

Scn news india

विशाल भौरासे की रिपोर्ट 

  • खेल विभाग के मुंह पर करारा तमाचा,वाराणसी में लाठी में खिलाड़ियों ने जिले का नाम किया रोशन,
  • 4 गोल्ड ,3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मैडल जीते ,वाराणसी से लौटी लाठी टीम का बैतूल में  हुआ भव्य स्वागत।

एंकर- खबर मध्य प्रदेश के बैतूल से विगत सप्ताह बैतूल से वाराणसी गई लाठी टीम द्वारा गोल्ड मेडल सहित सिल्वर मेडल और ब्रंज मेडल जीत कर आई टीम का बैतूल में भव्य स्वागत किया गया।
लाठी खेल के राष्ट्रीय कोच विनोद बुंदेला ने बताया कि वाराणसी के सारनाथ में आयोजित राष्ट्रीय लाठी प्रतियोगिता में 15 से अधिक प्रदेशों के सात सौ से अधिक खिलाड़ी मौजूद हुए थे।
जिसमे बैतूल से पियूष कुंभारे,एवम वंशिका बुंदेले के लाठी युद्ध में गोल्ड मेडल हासिल किया, सिल्वर मेडल पार्थ सोनी, पीयूष कुंभारे, सिद्धार्थ पाल एवम सिंगल लाठी और डबल लाठी में गुंजन बुंदेले और समृद्धि चोलिया के ब्रांज मेडल हासिल किया है। मध्य प्रदेश लाठी कोच सचिन गौर ने अपनी का प्रतिनिधित्व किया।

बैतूल लोटने पर गंज स्थित राधा कृष्ण धर्म शाला में खिलाड़ियों का सम्मान आयोजित किया गया।
जहां समाजसेवी एवम खेलो को प्रोत्साहित करने वाले प्रमोद अग्रवाल और अन्य साथियों द्वारा भव्य स्वागत और सम्मान किया गया। आपको बता दें कि इंडिया कोच विनोद बुंदेले की मेहनत रंग लाई वाराणसी में किया जिले का नाम रोशन खेल विभाग के मुँह पर करारा तमाचा है चुकी इतनी मद खेल के लिए मध्यप्रदेश शासन से आती है पर खेल विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की सांठ गांठ से सब गोलमाल हो रहा है और खिलाड़ियों को कोई सुविधा तक मुहैया नही कराई जा रही है ।इन सब मुसीबतों के बीच जिले के खिलाड़ियों ने वाराणसी में आयोजित नेशनल लाठी चैंपियनशिप में 4 गोल्ड ,3 सिल्वर, और 4 ब्रॉन्ज मैडल जीते।

प्रमोद अग्रवाल( समाजसेवी)

विनोद बुंदेले ( इंडिया कोच)